Mahindra Thar Roxx के ग्राहकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कीमत बढ़ोतरी के पीछे का कारण महंगाई और बढ़ती इनपुट लागत को बताया जा रहा है। थार रॉक्स के प्राइज़ में बढ़ोतरी 0.48 प्रतिशत से 2.86 प्रतिशत के बीच है। डिटेल में जानते हैं कीमत वृद्धि के बारे में

इतने रुपए महंगी हुई एसयूवी-
महिंद्रा थार के पेट्रोल वर्जन में बदलाव सिर्फ टॉप मॉडल AX7 L AT में किए गए हैं। इस मॉडल की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसका मतलब है कि कीमत में 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बाकी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें वैसी की वैसी बनी हुई हैं। इसलिए, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वेरिएंट्स के प्राइज़ में कोई बदलाव नहीं-
महिंद्रा थार के डीजल वर्जन के बेस मॉडल MX1 MT की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और इसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ी हैं। उदाहरण के लिए, MX5 MT 4×4 वेरिएंट अब 19.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में बिक रहा है, जो 30,000 रुपये या 1.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसी तरह, AX5 L AT 4×4 की कीमत 10,000 रुपये बढ़कर अब 21.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।


