पाकिस्तान ने लॉन्च किया अपना पहला सैटेलाइट, सोशल मीडिया पर उड़ रहा खूब मजाक

0
114

पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट लॉन्च की। इसे लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का क्षण बताया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  (पहले ट्विटर) पर सैटेलाइट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “ऊंची उड़ान भरते हुए! देश के लिए गर्व का लम्हा, जब पाकिस्तान ने चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से अपनी पहली स्वदेशी इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को फख्र के साथ लॉन्च किया।”उन्होंने आगे कहा कि यह सैटेलाइट अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में पाकिस्तान की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है। शरीफ ने सैटेलाइट को विकसित करने वाली संस्था SUPARCO (Space & Upper Atmosphere Research Commission) और उसके वैज्ञानिकों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोलिंग की बाढ़ 
पाकिस्तान सरकार ने इसे गर्व का क्षण बताया, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी आलोचना और मजाक किया। कुछ लोगों का मानना है कि सैटेलाइट की डिजाइन और इसके लॉन्च के पीछे चीन की मदद, पाकिस्तान की स्वदेशी क्षमता को लेकर सवाल खड़े करती है।

हालांकि, जैसे ही प्रधानमंत्री ने यह पोस्ट की, नेटिज़ेंस ने सैटेलाइट के डिजाइन और पाकिस्तान की उपलब्धि का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग इसे पानी की टंकी, फर्श साफ करने के सॉल्यूशन की बोतल और अन्य अजीबोगरीब चीजों से तुलना करने लगे।

PunjabKesari

एक यूजर ने बाढ़ वाले इलाके का एडिट किया हुआ वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “हेलो भाई, मोटर बंद करो, अब भर गया पानी पूरे पड़ोस तक आ रहा है।” एक अन्य ने सफेद पानी की टंकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा:”सेम टू सेम।”  किसी ने फ्लोर-क्लीनिंग सॉल्यूशन की बोतल की तस्वीर डालकर इसे सैटेलाइट से तुलना कर दी। एक और यूजर ने लिखा: “अब किसकी पानी की टंकी चुरा लिए हो बे?”

PunjabKesari

 सैटेलाइट की तकनीकी विशेषताएं 
ईओ-1 सैटेलाइट पाकिस्तान के कृषि, शहरी विकास, और जल संसाधनों की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मदद करेगा। इसके जरिए फसलों की उत्पादकता का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा और शहरीकरण पर नजर रखी जा सकेगी। यह अंतरिक्ष क्षेत्र में पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ईओ-1 सैटेलाइट का लॉन्च पाकिस्तान के लिए तकनीकी प्रगति का प्रतीक हो सकता है, लेकिन इस उपलब्धि को लेकर होने वाली ट्रोलिंग ने इसे सोशल मीडिया पर एक अलग ही दिशा में चर्चा का विषय बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here