दिल्ली के किरायेदारों के लिए केजरीवाल की बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी ये सुविधा

0
73

दिल्ली के पूर्व सीएम और संयोजक अरविंद केजरीवाल किरायेदारों के लिए बड़ी सौगात ले लेकर आएं हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्हें भी फ्री बिजली, पानी की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले अलग- अलग पार्टियों द्वारा वोटर्स को लुभाने के लिए कई सारे वादे किए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने अपना मैनिफेस्टो जारी किया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपए देने का वादा किया है। इस पर केजरीवाल ने किराएदारों के लिए इस मुफ्त सुविधा का ऐलान कर दिया है। फिलहाल राजधानी में 21 हज़ार लीटर पानी और 200 यूनिट बिजली फ्री है। इसका फायदा ज़्यादातर मकान मालिकों द्वारा उठाया जाता है। अब इस सुविधा का लाभ किराएदार भी उठा सकेंगे।

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1880507634979336693?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1880507634979336693%7Ctwgr%5Eaf8e9bc7d9270cebcd5723d0888f3fdccd25fbee%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2Fkejriwal-s-big-gift-for-delhi-s-tenants-2091527

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here