मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा में रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो महिला प्रशिक्षु चिकित्सक व एक रैजीडैंट डाॅक्टर के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस में दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु चिकित्सक व जूनियर रैजीडैंट मंगलवार रात को मेडिकल काॅलेज चम्बा की चौथी मंजिल के मेडिसन वार्ड में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान एक मरीज के तीमारदार ने इन तीनों चिकित्सकों से बहसबाजी शुरू कर दी। चिकित्सकों ने उसे चुप रहने को कहा तो वह बदतमीजी पर उतर आया। इसके बाद रात्रि में सेवाएं देने वाले और चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ व सुरक्षा कर्मी भी मौके पहुंच गए और उक्त व्यक्ति को बाहर ले गए। व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मेडिकल चम्बा के मीडिया को-ऑर्डीनेटर डाॅ. मानिक सहगल ने बताया कि तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिसकी शिकायत पुलिस में दे दी गई है। पुलिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए, ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सकों के साथ इस तरह का व्यवहार न करे। उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई, साथ ही मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।


