जबलपुर में किसान की हत्या कर नदी में फेंक दी बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार

0
135

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने किसान को मौत के घाट उतार कर उसकी बाइक नदी में फेंक दी। किसान का शव खेत में मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बमोरी की है, जहां किसान रविंद्र पटेल का शव खेत में मिला है।

उसके ही साथियों शिवम भूमिया व आनंद भूमिया ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि शराब पीने के दौरान तीनों में झगड़ा हो गया था। तीनों बैठकर शारब पी रहे थे, तभी विवाद इतना बढ़ा कि दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत छिपाने उसकी बाइक मौके से दो किलोमीटर दूर नहर में फेंक दी थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here