जर्मन के इंजीनियर ने पानी के अंदर बिताए 120 दिन, बनाया Guinness World Record

0
83

अगर कोई आपसे कहे कि आप पानी के अंदर कितने दिन तक रह सकते हैं तो आप शायद एक या दो मिनट ही सोच पाएंगे लेकिन जर्मन इंजीनियर रुडिगर कोच ने पानी के नीचे 120 दिन बिताकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड पनामा के तट पर डूबे एक कैप्सूल में 120 दिन रहकर बनाया।

59 वर्षीय रुडिगर कोच ने शुक्रवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की निर्णायक सुजाना रेयेस की मौजूदगी में समुद्र के अंदर से बाहर निकलते हुए इस सफलता को हासिल किया। कोच ने 30 वर्ग मीटर के कैप्सूल में 120 दिन बिताए। इससे पहले जोसेफ डिटुरी ने फ्लोरिडा के लैगून में अंडर वाटर लॉज में 100 दिन बिताकर एक रिकॉर्ड बनाया था जिसे अब रुडिगर कोच ने तोड़ दिया है।

रुडिगर कोच पेशे से एयरोस्पेस इंजीनियर हैं। उन्होंने समुद्र के 11 मीटर नीचे 120 दिन बिताने के बाद कहा कि यह रोमांचक अनुभव था जिसका उन्होंने पूरा आनंद लिया लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि यह सफर अब खत्म हो गया है। कैप्सूल के अंदर बिताए गए समय को लेकर उन्होंने कहा कि जब चीजें शांत हो जाती हैं और अंधेरा छा जाता है तो समुद्र खुद ही चमकता है जो शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

कोच ने बात करते हुए कहा कि इस प्रयोग के माध्यम से हम यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि समुद्र का वातावरण मानव जीवन के लिए सुरक्षित और व्यवहार्य हो सकता है। उनका मानना है कि इस अनुभव से हमारी सोच में बदलाव आएगा।

इन 120 दिनों में कोच के पास कैप्सूल के अंदर एक बेड, शौचालय, टीवी, कंप्यूटर इंटरनेट और व्यायाम की सुविधा थी लेकिन इस दौरान वह नहा नहीं सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here