Haryana; घर में घंटी बजाने को लेकर मचा बवाल, छोटी सी बात पर चले लोहे के कापे

0
54

सिरसा:  घर में घंटी बजाने को लेकर छोटे बच्चों की शरारत ने बीते शुक्रवार रात को गोविंद नगर में जमकर ईंट, पत्थर व लोहे के कापे चले। शहर में शुक्रवार रात को बच्चों के झगड़े के मामले में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। पहले कुछ बच्चों की आपस में लड़ाई हुई। इसके बाद 5-7 किशोर तीन बच्चों को पीटने के लिए आ धमके। तीनों बच्चों ने घर में घुसकर जान बचाई। दहशत फैलाने वालों ने जिस घर में बच्चे घुसे हुए थे, उस घर के बाहर जमकर तोडफोड़ की।

गोविंद नगर निवासी अक्षय ने बताया कि बीते शुक्रवार देर शाम को कुछ बच्चे मोहल्ले में खेल रहे थे, इस दौरान उनका दूसरे बच्चों के साथ आपस में कॉलर पकडने पर झगड़ा हो गया। एक बच्चे के पेट में भी लात मारी गई। झगड़े में बात बढ़ गई तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच दूसरे बच्चों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। उन किशोरों ने मिलकर उनके घर के बाहर लोहे के कापे व अन्य हथियारों से जमकर तोडफोड़ की और गुंडागर्दी मचाई। इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

बताया जाता है कि गोविंद नगर निवासी एक बच्चे ने अपने ही पड़ोसी की घंटी बजाई। इस बात को लेकर 6-7 साल के बच्चों में कहासुनी हो गई। नतीजतन उस बच्चे ने अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया। जब बच्चे के दोस्तों ने आकर उस बच्चे को पकड?े का प्रयास किया तो वह बच्चा अपने साथ खेल रहे अन्य बच्चों के साथ एक घर में घुस गए। लोहे के कापों से लैस बच्चों ने ईंटों, पत्थरों के साथ उस घर पर हमला कर दिया। हमले में घर को बहुत नुकसान हुआ है। यदि उस घर का गेट खुल गया होता तो कोई भी अनहोनी होने की पूरी आशंका थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here