Gold Rate January 28: एक दिन की राहत के बाद आज फिर महंगा हुआ सोना खरीदना, चेक करें कहां पहुंच गए दाम

0
89

सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली थी। आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को दोनों की कीमतों में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी आई है। MCX पर आज गोल्ड के दाम 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 79,786 रुपए है जबकि चांदी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 90,350 रुपए पर है।

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया

बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here