Kashmir में दिखा Himalaya का जानवर, Social Media पर खूब वायरल हो रहा वीडियो, आप भी देखें

0
278

कश्मीर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कश्मीर के गुरेज में हिमालयी ऊदबिलाव देखे गए हैं।

जानकारी के अनुसार हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चल रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिमालयी ऊदबिलाव गुरेज की किशनगंगा नदी में इंद्रधनुषी ट्राउट खा रहा है। गुरेज के मार्कूट निवासी शांगू ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया गया है। उक्त फुटेज इन सेमी एक्वेटिक मैमल्स (अर्ध-जलीय स्तनधारी) के जीवन की एक दुर्लभ झलक पेश करती है। इन मैमल्स को स्थानीय रूप से शिना भाषा में वदुर के रूप में जाना जाता है।

वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शांगू ने बताया कि वह किशनगंगा नदी के पास रहता है। उसने बचपन में 2001-2002 के आसपास पहले भी एक बार यहां एक ऊदबिलाव देखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here