रतलाम में कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्वास्थ्यकर्मी की हुई दर्दनाक मौत

0
144

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले खाचरोद रोड़ पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, आपको बता दें की स्कूटी पर दो महिला स्वास्थ्य कर्मी सवार थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल इंदौर रेफर किया गया है।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के मलवासा उप स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी कर लौट रही रतलाम निवासी कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी अनीता और एएनएम मंगला सिसोदिया स्कूटी से रतलाम आ रही थीं। रतलाम से करीब 13 किलोमीटर दूर बाजनखेड़ा के पास नागदा से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, टक्कर के बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, और रोड से नीचे उतर गई कार चालक मौके से फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here