Skydiving के दौरान युवक को आया हार्ट अटैक, ट्रेनर की बहादुरी ने बचाई जान!

0
117

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक दिल दहला देने वाली घटना दिखाई जा रही है। इस वीडियो में एक स्काईडाइवर को स्काईडाइविंग करते वक्त हार्ट अटैक आने के कारण बेहोश होते हुए और बेकाबू होकर गिरते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उसके ट्रेनर ने तुरंत कार्रवाई की और उसकी जान बचाई।

4,000 फीट की ऊंचाई पर आया हार्ट अटैक

रिपोर्ट के अनुसार यह वायरल वीडियो साल 2015 का है। वीडियो में दिखाई दे रहे स्काईडाइवर का नाम क्रिस्टोफर जोन्स है जो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के रहने वाले हैं। जब वे स्काईडाइविंग के दौरान फ्री फॉल कर रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इस वजह से वे अपने बैलेंस को खो बैठे और पीठ के बल गिरने लगे।

ट्रेनर की बहादुरी ने बचाई जान

क्रिस्टोफर जोन्स की इस स्थिति को देख उनके ट्रेनर शेल्डन मैकफर्लेन ने तुरंत उनकी मदद के लिए कूदने का फैसला लिया। शेल्डन ने 4,000 फीट की ऊंचाई पर जोन्स को पकड़ लिया और पैराशूट खोलने की कोशिश की। शेल्डन की कड़ी मेहनत के बाद जोन्स को होश आ गया और उनका सुरक्षित लैंडिंग हुआ।

यह पूरी घटना शेल्डन के कैमरे वाले हेलमेट में रिकॉर्ड हो गई जो इस घटना का अहम साक्ष्य बन गई।

ट्रेनर की प्रतिक्रिया

इस घटना के बारे में शेल्डन मैकफर्लेन ने कहा कि उन्हें कभी भी चिंता नहीं थी कि जोन्स बिना पैराशूट के गिर जाएगा। हालांकि वे जानते थे कि इस स्थिति में उसे सही तरीके से नीचे उतारना जरूरी है। शेल्डन ने कहा, “मैंने सोचा कि पहले पैराशूट को खोलना ज्यादा सुरक्षित होगा। मेरी दूसरी कोशिश में मैं उसे पकड़ने में सफल रहा और फिर उसे सुरक्षित रूप से लैंड करवाया।”

वहीं यह घटना स्काईडाइविंग के दौरान होने वाली खतरनाक स्थितियों को दर्शाती है लेकिन इसके साथ ही यह भी साबित करती है कि सही ट्रेनिंग और सूझबूझ से बड़े हादसों को टाला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here