बैसाखी पर ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालु जरा ध्यान दें…

0
68

बैसाखी पर ननकाना साहिब और पंजा साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर है। इन धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को 20 फरवरी तक अपने पासपोर्ट भाई मरदाना यात्रा समिति के पास जमा कराने होंगे। उक्त जानकारी देते हुए जगजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस बार यह जत्था 11 अप्रैल को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान जाएगा और 20 अप्रैल को भारत लौटेगा।

सबसे पहले पंजा साहिब में बैसाखी मनाई जाएगी और उसके बाद यह जत्था ननकाना साहिब जाएगा और ननकाना साहिब से सच्चा सौदा गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के बाद करतारपुर साहिब के लिए रवाना होगा और 2 दिन तक करतारपुर साहिब के दर्शन करने के बाद यह जत्था वापस लाहौर लौटेगा। यह जत्था यहां दो दिन रुकेगा और श्री गुरु रामदास जी की जन्मस्थली शहीद सिंह सिंघनिया का दौरा करेगा, जिसके बाद यह 20 अप्रैल को भारत लौटेगा। यह जत्था यहां दो दिन रुकेगा और श्री गुरु रामदास जी की जन्मस्थली का दर्शन करेगा, जिसके बाद यह 20 अप्रैल को भारत लौटेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here