बिहार के जमुई जिले के जमुई सदर अस्पताल में रविवार को अचानक भीषण आग लग गयी। वहीं, इस हादसे में कार्यालय में रखे लाखों रुपए के समान जल गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जमुई सदर अस्पताल के प्रथम मंजिल स्थित आई.डी.एस.पी. (इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम) कार्यालय में अचानक आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़यिां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में कई महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर, प्रिंटर और ऑफिस का अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

