J&K के इस इलाके में जंगली जानवर का आतंक, दर्जनों भेड़ों को किया ढेर

0
56

 पुलवामा में एक तेंदुआ एक किसान के बाड़े में घुस गया और दर्जनों भेड़ों को मार डाला। इस हमले में कई भेड़ें घायल हो गई हैं। ये भेड़ें  मुश्ताक अहमद भट  पुत्र मुहम्मद इस्माइल  की थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक तेंदुआ रात के समय भेड़ों के बाड़े में घुस आया और उसने 23 भेड़ों को मार डाला तथा दर्जनों को घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने वन्यजीव विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और लोग तेंदुए के डर से घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।  इस घटना के बाद भेड़पालन विभाग के डॉक्टर घायल भेड़ों के इलाज के लिए मौके पर पहुंचे और उनका इलाज शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से किसान को समय पर मुआवजा देने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here