जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एल.ओ.सी. पार कर भारत में घुसे एक घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना लाम सेक्टर से सामने आई, जहां सतर्क जवानों ने उसे पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद रहमान, निवासी कोटली पाक अधिकृत कश्मीर के रूप में हुई है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा घुसपैठिए से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है ताकि घुसपैठ के उद्देश्य और संभावित संबंधों का पता लगाया जा सके।


