प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस की ट्रक से टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत

0
57

 मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस सड़क पर विपरीत दिशा में आते हुए सीमेंट से भरे हुए एक ट्रक से टकराई। हादसे की खबर पाकर जबलपुर के कलेक्टर और एसपी मौके पर रवाना हो गए हैं।

मौके पर पहुंची एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, ” घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में आंध्र प्रदेश का नंबर AP29 W 1525 है और यह सभी लोग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बताए जा रहे। इस कार के ठीक पीछे एक दूसरी कार थी, उसकी भी टक्कर हुई लेकिन कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें बैठे हुए सभी लोग बच गए। इसमें कुछ लोग घायल हैं, जिन्हें सिहोरा के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here