बिहार के जमुई जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर झाझा-नारगंजो मुख्य रेलखंड के नारगंजो हॉल्ट के समीप ट्रेन (Train) की चपेट में आकर दंपती (Couple died after being hit by a train) की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जंगल से लकड़ी चुनकर गांव लौट रहे थे दंपती ।। Couple died
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात दंपती जंगल से लकड़ी चुनकर गांव लौट रहे थे। उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे, जो सिर पर लकड़ी का बोझ उठाए रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे थे। जैसे ही दंपती पोल संख्या 356/30 के पास रेलवे ट्रैक पार करने लगे, अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही कटकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नारगंजो गांव निवासी चंदू बास्के (40)और उसकी पत्नी झुमरी बास्के (35) के रूप में की गई है। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


