महाकुंभ में इस बार कुछ अनोखे बिजनेस आइडिया देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले लोग दातुन बेचकर, तिलक लगाकर या संगम में चुंबक डालकर पैसे कमा रहे थे, वहीं अब एक शख्स मोबाइल चार्ज करके पैसे कमा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि महाकुंभ में एक व्यक्ति बिजली के बोर्ड के पास बैठकर श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चार्ज कर रहा है।

एक फोन के चार्ज करने पर ले रहा 50 रुपए
यह शख्स एक घंटे तक मोबाइल चार्ज करने के बदले 50 रुपए लेता है। वीडियो में दावा किया गया है कि वह एक साथ 20-25 फोन चार्ज कर रहा है, जिससे उसे एक घंटे में 1000 रुपए की कमाई हो रही है। अगर वह पूरे दिन भी इस काम को करता है, तो उसे आसानी से 5000 रुपए मिल सकते हैं। इस बिजनेस में कोई खास लागत भी नहीं है।


