नीमच पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पिकअप के केबिन में अफीम छिपाकर ले जा रहा था आरोपी, गिरफ्तार

0
67

 मध्य प्रदेश के नीमच जिले के नीमच सिटी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ धरपकड़ अभियान के तहत मंदसौर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, मादक तस्कर पिकअप वाहन के केबिन में 2 किलो अफीम छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौथखेड़ा फंटे नीमच बायपास रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान पिकअप वाहन को रोका, चालक ने अपना नाम नागेश्वर पिता नंदलाल पाटीदार निवासी नैनोरा थाना पिपलिया मंडी जिला मंदौर बताया। तस्कर ने गियर बॉक्स के पास काले रंग के पिठठु बैग में दो किलो अफीम भर रखी थी।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल के मुताबिक आरोपी से पूछताछ जारी है, अन्य तस्करों के नाम आने की संभावना है, पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है कि वह किससे उक्त मादक पदार्थ लाया था और किन तस्करों को देने के लिए जा रहा था। जब्त की गई अफीम की कीमत दो लाख रूपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here