VIDEO : हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, लोगों में फूटा गुस्सा

0
94

हैदराबाद में तप्पाचबूतरा इलाके हनुमान मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्थानिय लोगों में गुस्सा फूटा। लोगों का कहना है कि अज्ञात युवकों ने यहां मांस के टुकड़े फेंके हैं। श्रद्धालुओं ने पुलिस को जानकारी दे दी है और टीम छानबीन में जुट गई है। वहीं मंदिर के बाहर लोगों का प्रदर्शन जारी है।  घटना से गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में इक्ठ्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

बीजेपी नेता राजा सिंह ने हाल ही में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि फिर से मंदिरों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव और हनुमान के मंदिर में मांस के टुकड़े फेंके गए हैं। विशेष रूप से, शिवलिंग पर गौ मांस के टुकड़े डाले गए। यह घटना नटराजनगर इलाके की है। इससे पहले भी इसी मंदिर पर हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने उसे दबा दिया था। कल रात फिर से कुछ लोग मंदिर की दीवार से कूदकर मांस के टुकड़े फेंक गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here