BJP आज जारी करेगी दावेदारों की सूची, सीवन में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी ने भी मांगा टिकट

0
48

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज नगर पालिका चुनाव में अपने दावेदारों की सूची जारी करेगी। जिले में अध्यक्ष पद के लिए कुल 34 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पुंडरी में 10 जबकि सीवन और कलायत से 12-12 दावेदारों ने भाजपा के टिकट के लिए दावा पेश किया है। भाजपा के टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं और दावेदारों में भारी उत्सुकता है। इसको लेकर वे एक हफ्ते से पार्टी की बड़े नेताओं के दर पर डेरा डाले हुए हैं।

खासकर सीवन में फौजी सुरेश मुंजाल की भाजपा से दावेदारी चर्चा का विषय बनी हुई है, इन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। अब ये भाजपा से टिकट मांग रहे हैं, जिससे पार्टी के भीतर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

भाजपा के फैसले पर टिकी सभी की निगाहें

सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सभी आवेदनों की समीक्षा पूरी कर ली है और आज सूची जारी होने की संभावना है। टिकट वितरण को लेकर सीवन पुंडरी और कलायत में असंतोष की स्थिति भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कई मजबूत दावेदारों को टिकट न मिलने पर बागी तेवर अपनाने की आशंका जताई जा रही है। भाजपा के फैसले पर अब सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। देखना होगा कि पार्टी किन चेहरों को मौका देती है और कौन-कौन बागी तेवर अपनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here