अमेरिका से डिपोर्ट होकर टांडा पहुंचे क्षेत्र के पांच युवकों को विधायक जसवीर सिंह राजा और डी.एस.पी. दविंदर सिंह बाजवा की मौजूदगी में डी.एस.पी. दफ्तर टांडा में उनके परिवारों को सौंपा जा रहा है।

इनमें गांव कुराला के दलजीत सिंह, गांव चौहाना के हरमनप्रीत सिंह, मोहल्ला बारादरी टांडा के मनप्रीत सिंह, गांव नंगली (जलालपुर) के दविंदर सिंह और गांव मियानी के मनप्रीत सिंह शामिल हैं।
वहीं गांव कुराला कला निवासी दलजीत सिंह के पिता प्रीतम सिंह व पत्नी कमलप्रीत कौर ने बताया कि दलजीत करीब तीन साल पहले अमेरिका जाने के लिए घर से निकला था। ट्रैवल एजेंट ने अमेरिका के लिए सीधी उड़ान की व्यवस्था करने के लिए करीब 40 लाख रुपए में सौदा किया और उनकी करीब 5 एकड़ जमीन अपने नाम करवा ली। एक महीने पहले उन्होंने दलजीत से बात की थी। वह अमेरिका डौकी से वहां पंहुचा । अब उन्हें अमेरिका से उसके लौटने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वे आर्थिक रूप से तबाह हो गये हैं।


