पंचरुखी से लगभग डेढ़ महीना पहले लापता हुए पंकज कुमार की मौत व संदिग्ध हालात में मिले शव को लेकर ज्वालामुखी और पंचरुखी पुलिस प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के पहलू पर भी अपनी जांच की सुई घुमा सकती है। मृतक की एक बाजू पर उसकी कथित प्रेमिका का नाम उकेरा मिला है। सूचना मिलने पर पंचरुखी से बेटे की शिनाख्त को आए माता-पिता ने हालांकि पहले बेटे की पहचान से मना कर दिया था, लेकिन देहरा स्थित शव गृह में दोबारा पहुंचे पंकज के माता-पिता ने उसकी दाएं बाजू पर उसकी प्रेमिका का नाम पढ़ लिया। उन्होंने बताया कि यह उन्हीं का बेटा है। अतः जिसका नाम बेटे की बाजू पर है वह उसकी प्रेमिका थी और उसके दो बच्चे भी हैं। इस बात की जानकारी परिजनों को भी थी। परिजनों का आरोप है कि बेटे व उसकी प्रेमिका को कई बार समझाने के बाद भी वे नहीं समझे। पंकज अविवाहित था। बहरहाल पुलिस द्वारा युवक का पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवा दिया गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत के कारणों के कई खुलासे हो सकते हैं।

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
जैसे ही पंकज का शव सलियाणा चौक पर पहुंचा तो पंचरुखी पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। शव को बीच सड़क पर 4 बजे रखकर सड़क मार्ग को जाम किया। पुलिस ने वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करवाया। परिजनों ने थाने में कार्यरत एक कर्मचारी के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। उक्त कर्मचारी पर केस दबाने व जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया। मौके पर आईं एसडीएम नेत्रा मेती व डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा के समक्ष परिजनों ने एक महिला व 2 पुरुषों की गिरफ्तारी की मांग की, जिस पर पुलिस ने महिला नीशू, शशि व उत्तम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस पंजीकृत किया गया है। परिजन आरोपित महिला के आंगन में ही शव को जलाने पर अड़े हुए थे, लेकिन पुलिस ने मामला शांत करवाकर परिजनों को घर भेज दिया।


