बुल शार्क के साथ Selfie लेना Canadian महिला को पड़ गया महंगा, हमले में गंवा दिए अपने दोनों हाथ!

0
131

कैरिबियन में स्थित टर्क्स एंड कैकोस द्वीप के पास छुट्टियां मना रही एक 55 साल की कैनेडियन महिला के लिए एक शार्क के साथ फोटो लेना महंगा पड़ गया। महिला स्नॉर्कलिंग कर रही थी और उथले पानी में एक 6 फीट लंबी शार्क के साथ तस्वीर लेने की कोशिश कर रही थी तभी शार्क ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े।

यह हादसा 7 फरवरी को प्रोविडेन्शियल्स द्वीप के पास हुआ था। महिला कुछ गज की दूरी पर पानी में थी जब शार्क ने अचानक उसके हाथों को जकड़ लिया। महिला के पति ने तुरंत पानी में कूदकर शार्क को भगाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

महिला को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और उसे गंभीर चोटों के कारण कनाडा भेजा गया जहां उसकी सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने बताया कि एक हाथ को कलाई के नीचे और दूसरे हाथ को कोहनी के ऊपर से काटना पड़ा।

वहीं अधिकारियों के अनुसार शार्क की प्रजाति का अभी तक पूरी तरह से पता नहीं चल सका है लेकिन शुरुआती जांच में इसे बुल शार्क (Bull Shark) माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here