हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धर्मशाला में त्रिउंड की यात्रा पर अपने दोस्त के साथ आए ब्रिटेन के एक पर्यटक की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान हॉवर्ड थॉमस हैरी (27) के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रॉबर्ट जॉन एमर्टन (27) के रूप में हुई है, जिसका इलाज धर्मशाला के जोनल अस्पताल में किया जा रहा है।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को उन्हें बचाने के लिए भेजा गया था, लेकिन दुर्भाग्य से धर्मशाला पहुंचने से पहले ही एक विदेशी की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वे चट्टान से गिरने के कारण घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों विदेशी ब्रिटेन के निवासी हैं, जो पर्यटक वीजा पर भारत आए थे।


