UP : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, भूसे में दबाई लाश

0
94

ताजनगरी आगरा (Agra) से पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को भूसे में दबा दिया और फिर उसे आग लगाकर जला दिया। (UP Crime) उसने यह हत्या अपने परिवार वालों के साथ मिलकर की है। हत्या करने के बाद पति समेत परिवार के सभी लोग फरार है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस को मृतका की सिर्फ अस्थियां ही मिली है।

दहेज की मांग पूरी न होने पर की हत्या 
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सैपउ थाना इलाके के गांव नुनहेरा का है। यहां पर बृहस्पतिवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। (Murder In UP) मृतका के पिता ने यह मामला दर्ज कराया है। दरअसल, आगरा जिले के थाना खेरागढ़ के गांव घुसियाना निवासी भगवान दास ने करीब 5 साल पहले बेटी नीरज देवी की शादी गांव नुनहेरा निवासी कमल किशोर के साथ की थी। पिता ने बताया कि विवाह के समय पुत्री को हैसियत के मुताबिक दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले इतने से खुश नहीं थे। वह और दहेज की मांग कर रहे थे।

ससुरालीजन हर दिन करते थे पिटाई 
दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले नीरज के साथ हर दिन झगड़ा करते थे। जिसके चलते उसकी पिटाई भी की जाती थी। गुरुवार को भी उन्होंने उसकी पिटाई की तो नीरज ने अपने परिवार वालों को फोन कर दिया और सारी बात बता दी। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कर ससुरालीजन ने शव को भूसे के कूप में डालकर जला दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और अस्थियां एकत्रित की हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here