हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 323 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ उत्तराखंड के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत मेहरूवाला क्षेत्र में की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तराखंड के दो तस्कर डाकपत्थर के रास्ते से होते हुए पांवटा साहिब में चिट्टे की सप्लाई करने आ रहे हैं। इस पर एसआईयू की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भंगनी-डाकपत्थर सड़क पर मेहरूवाला के पास नाका लगाया। पुलिस टीम ने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी और जल्द ही उनकी मेहनत रंग लाई।
नाके के दौरान पुलिस टीम ने सामने से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोक लिया। जब उनकी गहन तलाशी ली गई तो उनके पास से 323 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शोएब खान पुत्र सलीम खान और शकीब शाह पुत्र सोनू शाह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी उत्तराखंड के देहरादून जिले के जीवनगढ़, तहसील विकास नगर के रहने वाले हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी नशे की बड़ी खेप हिमाचल प्रदेश में सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस को संदेह है कि इनके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ हो सकता है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनका कोई संबंध हिमाचल के स्थानीय नशा तस्करों से भी है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।


