बंद न किया जाए सलोआ स्कूल, 15 किलोमीटर में नहीं है कोई अन्य स्कूल, ग्राम वासियों ने जताया विरोध

0
51

विधानसभा क्षेत्र श्री नयनादेवी जी के उपमंडल स्वारघाट के तहत सलोआ पंचायत का सीनियर सैकेंडरी स्कूल आज बिना अध्यापकों और बिना सड़क जैसी गम्भीर समस्याओं के अंबार से गुजर रहा है। हालत यह है कि यह स्कूल अब सरकार के मापदंडों में आने से बंद होने की कगार पर है।

गौरतलब है कि यह स्कूल जिले के सबसे पुराने स्कूलों में से एक महत्वपूर्ण स्कूल है लेकिन बड़े दुख की बात यह है कि यहां की सड़क की हालत भी बेहद खराब है जिस कारण इस स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो रही है। इसी कड़ी में आज एक पहल संस्था के अध्यक्ष अजय शर्मा, रतनलाल, प्रेमलाल और समस्त ग्राम वासियों ने बच्चों के साथ मिलकर बैठक की और विरोध भी जताया और अपनी मांगें रखी। अजय शर्मा ने कहा कि अन्य स्कूल यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस मौके पर क्षेत्र से समाजसेवी एवं मंदिर न्यास ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट आदित्य गौतम सलोआ ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें स्कूल बंद न किए जाने बारे आश्वस्त किया। इस दौरान लोगों ने सड़क और स्कूल के 11 रिक्त पदों को भरने और साइंस व कॉमर्स की कक्षाओं को शुरू करने की मांग की।

इस मौके पर एस.एम.सी. के प्रधान प्रेम लाल और लेख राम, अजीत कुमार, रज्जू बेगम, कांता देवी, प्रियंका देवी, वार्ड मैंबर राहुल चंदेल, दीपक शर्मा, ज्ञान चौधरी, राजू, नंदलाल शर्मा, ज्योति देवी, प्रियंका, जमुना देवी व राजीव शर्मा सहित अन्य गांववासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here