जिला मुख्यालय चंबा में लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर परिषद चंबा व डलहौजी तथा लोक निर्माण मंडल डलहौजी से संबंधित कार्यों व योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाबार्ड,सीआरएफ तथा पीएमजीएसवाई से संबंधित सड़क परियोजनाओं के लिए उपलब्ध वजट को तय समय सीमा में शत-प्रतिशत खर्च करें ताकि भविष्य में इन योजनाओं के अंतर्गत सड़क परियोजनाओं के लिए और अधिक वजट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा विभाग द्वारा बनाई जाने वाली नई सड़कों के आरंभ में सभी भूमि मालिकों के नाम लिखे जाएं तथा उनसे सड़क के लिए लोक निर्माण विभाग के भूमि देने वारे अपील की जाए ताकि भविष्य में सड़क की भूमि मालिकों के कारन विभाग को सड़क निर्माण में कोई असुविधा न हो। विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग अधिकारीयों को निर्देश दिए की सड़क सुविधा से वंचित कम आबादी वाले गांवों को सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष पहल की जाए। इसके अलावा सड़कों से संबंधित भूमि विवादों को स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिल बैठकर हल करने का प्रयास किया जाए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद ने लोक निर्माण मंत्री को अवगत करवाते हुए बताता कि लोक निर्माण विभाग के डलहौजी सर्कल में वित वर्ष 2024-25 के लिए सड़क व भवन से संबंधित कार्यों के लिए 130 करोड़ 29 लाख 20 हजार रुपए वजट आवंटित किया गया है जिसमें से 31 जनवरी 2025 तक 79 करोड़ 40 लाख 41 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। राज्य विकास योजना के अंतर्गत 105 करोड 66 लाख 82 हजार वजट आवंटित किया गया है जिसमें से 31 जनवरी 2025 तक 64 करोड़ 22 लाख 57 हजार रुपए ख़र्च किए जा चुके हैं। सीआरएफ के तहत 17 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जिसमें से 12 करोड़ 65 लाख 68 हजार रुपए खर्च किए जा चुके हैं। भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 70 लाख 88 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जिसमें से 2 करोड़ 52 लाख 16 हजार रुपए खर्च, किए जा चुके हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-1,2 व 3 के अंतर्गत 388 कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसमें से 355 कार्य पूर्ण हो चुके हैं जबकि 33 कार्य अभी शेष हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत 31 डीपीआर बनाना शुरू की गई है जिसमें उपमंडल भरमौर की 12, डलहौजी की 1, चंबा की 8, चुवाड़ी की 3, सलूनी की 2 तथा किलाड़ की 5 सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि सिंहुता-लाहड़ू सड़क का कार्य नवंबर 2025 तक तथा सरोथा नाला पुल का कार्य मार्च 2025 पूरा कर दिया जाएगा।


