Ludhiana के Spa Centre में पुलिस की Raid, नागालैंड की लड़कियां…

0
71

गांव दाद के निकट सुगंध विहार में स्पा सैंटर के प्रबंधक को थाना सदर की पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में काबू कर लिया।आरोप है कि प्रबंध ने स्पा सैंटर पर बिना वैरिफिकेशन के नागालैंड की लड़कियों को काम पर रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान गांव खंडूर के रहने वाले जयदीप सिंह के रूप में की है।

हैड कांस्टेबल जगसीर सिंह ने बताया कि वह फुल्लावाल चौक के पास अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो उन्हें सूचना मिली कि ग्रैंड सिटी प्लॉजा, सुगंध विहार गांव दाद में स्थित ओको लग्जरी स्पा एंड सैलून सैंटर के प्रबंधक ने नागालैंड की लड़कियों को काम पर रखा हुआ है लेकिन उसने इस संबंध में पुलिस वैरिफिकेशन नहीं करवाई है। इस पर रेड की गई तो प्रबंधक मौके पर कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर प्रबंधक को काबू कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here