नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में गुरुवार को टपकन गांव के परीक्षा केंद्र से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं इंग्लिश पेपर लीक हो गया. इसमें तीन परीक्षार्थियों और दो सुपरवाइजरों की संलिप्तता सामने आई है. इन पर आरोप है कि इन्होंने मोबाइल से फोटो खींचकर पेपर लीक किया. सेंटर अधीक्षक के बयान पर नूंह सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को टपकन गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं बोर्ड का इंग्लिश पेपर था. सेंटर इंचार्ज संजीव कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पेपर के दौरान कमरा नंबर 5 और 6 में तैनात सुपरवाइजर रुकमुद्दीन और शौकत को बार-बार खिड़की बंद करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरतते हुए खिड़कियां खुली रखीं. दोनों कमरों में 24-24 परीक्षार्थी बैठे थे. आरोप है कि ढाई बजे के करीब अज्ञात लोग दोनों कमरों में पहुंचे और इंग्लिश प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर बाहर भेज दी.
पूछताछ में सामने आया कि कमरा नंबर 6 में बैठे परीक्षार्थी मोनिस, नफीस और कमरा नंबर 5 में परीक्षार्थी मुस्तकीम के अलग-अलग कोड के प्रश्न पत्र बाहर भेजे गए. सेंटर सुपरवाइजर का कहना है कि सुपरवाइजर रुकमुद्दीन, शौकत और परीक्षार्थी मोनिस, नफीस व मुस्तकीम की मिलीभगत से अज्ञात व्यक्तियों को प्रश्न पत्र लीक कराकर हरियाणा परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया गया.
नूंह सदर थाना पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर और परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अब तक तीन की गिरफ्तारी हो पाई है, बाकी की तलाश जारी है. गौरतलब है कि इस दौरान नूंह में स्कूलों के बाहर दिवार पर चढ़ चढ़ कर नकल करवाने की वीडियो भी सामने आए थे.


