NATIONAL : NIA ने छत्तीसगढ़ में माओवादी नेता को किया गिरफ्तार, आतंकी फंडिंग के मामले में थी तलाश

0
185

मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी को गुरुवार को एनआईए ने हिरासत में लिया. आतंकी फंडिंग के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी. मूलवासी बचाओ मंच पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है.

New Delhi, Apr 14 (ANI): Activist Gautam Navlakha surrendered before National Investigation Agency (NIA) in connection with Bhima Koregaon violence matter, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में आतंकी फंडिंग मामले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन से जुड़े एक फ्रंटल संगठन के शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है. मूलवासी बचाओ मंच (एमबीएम) के नेता रघु मिडियामी को गुरुवार को एनआईए ने आरसी-02/2023/एनआईए/आरपीआर मामले में हिरासत में लिया. बता दें कि मूलवासी बचाओ मंच पर छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रतिबंध लगा रखा है.छत्तीसगढ़ पुलिस ने इससे पहले नवंबर 2023 में इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसे फरवरी 2024 में एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था.

बाद की जांच में पता चला कि रघु मिडियामी एमबीएम का नेता है. यह संगठन सीपीआई (माओवादी) के लिए धन संग्रह, भंडारण और वितरण में लगा हुआ है, ताकि उनके भारत विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाया जा सके.एनआईए की जांच के अनुसार, रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन के वितरण के लिए नोडल व्यक्ति था.

दूसरी ओर, एनआईए ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बिरजू राम ताराम की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ में नक्सली संदिग्धों के कई ठिकानों की तलाशी ली.एनआईए की टीम ने छत्तीसगढ़ के जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सीमावर्ती महाराष्ट्र में छह स्थानों की तलाशी ली और संदिग्धों के परिसरों से मोबाइल फोन, लैपटॉप और प्रिंटर के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए.

मामले में एनआईए की जांच के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के समर्थकों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के आवासीय परिसरों में तलाशी ली गई.समर्थकों और ओजीडब्ल्यू पर बिरजू ताराम की नृशंस हत्या में शामिल सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों को शरण देने, आश्रय देने और रसद सहायता प्रदान करने में शामिल होने का संदेह था. भाजपा नेता की अक्टूबर 2023 में इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here