पुलिस चुनाव ड्यूटी पर और हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर किया घर खाली

0
63

मतदान से एक दिन पूर्व जहां पुलिस शहर और मतदान की सुरक्षा कर रही थी वहीं, हथियारबंद बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। हरियाणा के सबसे पुराने बने सेक्टर में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बना लिया और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए परिवार के साथ मारपीट करने के साथ ही जाते वक्त सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-4 चौकी पुलिस सहित अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-4 के मकान नंबर 963 में डॉक्टर कृष्ण चंद खुराना अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार रात को करीब आठ बजे वह अपनी पत्नी मंजू के और दो मेड  कुमकुम और मुस्कान के साथ घर पर मौजूद थे। मंजू खाना खा रही थी और मेड किचन में थी। तभी छह नकाबपोश हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस गए जिन्होंने सभी को काबू कर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने मंजू और कृष्ण चंद खुराना को एक कमरे में बंद कर मारपीट शुरू कर दी जबकि दोनों मेड को उन्होंने बाथरूम में बंद कर दिया। इन सभी के साथ उन्होंने मारपीट की तो महिलाएं चिल्लाने लगी जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए सभी को गन पॉइंट पर ले लिया और गहने, नकदी लूट ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here