पंजाब में वारदात से दहला इलाका, पति-पत्नी पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

0
65

बीती रात डेरा बाबा नानक के गांव सरवाली में लंगर की सेवा करके घर लौट रहे बुजुर्ग दंपत्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। जब मृतक के परिजनों और सरपंच से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति लंगर की सेवा कर घर लौट रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

गोली लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। एस.पी. पंजाब पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को गोली चली थी। अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं और बहुत जल्द जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here