फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण, दूल्हे की गाड़ी का कांच फोड़ा ,मारपीट की और दुल्हन को उठा ले गए बदमाश

0
100

मध्य प्रदेश के गुना जिले में नेशनल हाइवे पर 8 से 10 बदमाशों ने दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण कर लिया। पूरी वारदात फिल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई है। घटना के तुरंत बाद दूल्हा धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई चौकी पहुंच गया, जहां से पुलिस की 3 टीमें अपहरणकर्ताओं का पीछा करने के लिए रवाना हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सवाई माधौपुर निवासी विक्रम बंजारा की बारात 1 मार्च को अशोकनगर गई थी। रविवार सुबह 8.30 बजे लड़की पक्ष ने विदाई की रस्म अदा की। विक्रम अपनी दुल्हन को लेकर सवाई माधौपुर के लिए रवाना हो गया।

लेकिन अशोकनगर से निकलते ही ग्राम रातीखेड़ा के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 7 से 8 युवाओं ने विक्रम की बारात को रोकने का प्रयास किया, जिन्हें नजर अंदाज कर बाराती गुना जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। यहां से नेशनल हाइवे 46 के रास्ते सवाई माधौपुर जाने के दौरान धरनावदा थाना अंतर्गत ग्राम दुनाई में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने दूल्हे के वाहन को ओवर टेक कर लिया। इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरे और दूल्हे की कार के शीशे तोड़कर उसमें बैठे दूल्हा विक्रम सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगे और कार में बैठी दुल्हन को स्कॉर्पियो वाहन में बैठाकर हाइवे के रास्ते ही भाग निकले।

बारातियों ने तत्काल नजदीकी रुठियाई पुलिस चौकी का रुख किया। जहां से लगभग 10 मिनट के भीतर ही पुलिस की तीन गाडिय़ां नेशनल हाइवे पर काले रंग की स्कॉर्पियो और एक बाईक सवार युवक का पीछा करने के लिए रवाना हो गई हैं। वारदात के दौरान दूल्हा विक्रम बंजारा के चेहरे पर चोट आई है। सभी बाराती दहशत में बताए जा रहे हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here