फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी, ITBP कैंप के पास गिरा हिमखंड

0
47

 लाहुल स्पीति जिला के स्पीति घाटी में स्थित ग्यू गांव के पास भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) कैंप के नजदीक एक भारी हिमखंड गिरा, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि यह हिमखंड कैंप से केवल 100 मीटर की दूरी पर रुक गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके अलावा, लाहुल स्पीति जिले के तांदी, जाहलमा, फिरोट और तिंदी के क्षेत्रों में भी जगह-जगह हिमखंड गिरे हैं। इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर हिमखंड गिरने के कारण चंद्रभागा नदी का बहाव तीन दिनों से रुक गया है, जिससे नदी के आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

इस परिस्थिति के बीच प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि भारी हिमपात और हिमखंड गिरने की घटनाओं के चलते यह समय यात्रा के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है। जोबरंग पुल पर पानी का बहाव जारी है, जबकि मनाली की ओर से धुंधी के पास एक हिमखंड गिरने के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई थी, जिसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बहाल कर लिया है।

मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र में हरियाणा के पर्यटकों की कार पर पत्थर गिरने की घटना भी सामने आई। इस हादसे में कार सवार चार पर्यटक बाल-बाल बच गए, जबकि मार्ग लगभग डेढ़ घंटे के लिए अवरुद्ध रहा। इसके अलावा, किन्नौर जिले के निगुलसरी क्षेत्र में शिमला-रिकांगपिओ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक महिला पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से वह खाई में गिर गई। महिला को घायल अवस्था में सड़क तक लाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उसे रस्सियों की मदद से बाहर निकाला, और बाद में महिला को अस्पताल रेफर किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी तीन से पांच मार्च तक एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी दी है, जिसके कारण चंबा, कांगड़ा और लाहुल स्पीति में भारी हिमपात का अनुमान है। इस मौसम के प्रभाव से यातायात और अन्य सेवाओं में रुकावट की संभावना जताई गई है, और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हिमपात और वर्षा की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिससे लोगों को और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here