जम्मू-कश्मीर विधानसभा बजट सत्र का आज पहला दिन है। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कई पहलुओं पर सभी विधायकों को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, व्यापार, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने, अमरनाथ यात्रा, महिला सशक्तिकरण आदि कई पहलुओं पर अपनी बात रखी।

जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा
वहीं जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात पर एल.जी. सिन्हा ने कहा कि सरकार लंबे समय से चली आ रही इस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सभी हितधारकों से बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती और लोकल बॉडीज के चुनाव समय पर करवाए जाएंगे ताकि सरकार को बल मिल सके।
कश्मीरी पंडितों की होगी सुरक्षित वापसी
इसके अलावा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनकी वापसी के लिए बढ़िया और सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी न आए।

