योगी सरकार ने लिया ऐतिहासिक फैसला, UP में अब बच्चों की पढ़ाई के लिए सीधे खाते में भेजेगी 3000 रुपए

0
74

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बच्चों के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब इन कार्यकर्ताओं के बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 3000 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिससे उनके बच्चों की शिक्षा में मदद मिल सके।

कैसे मिलेगा अनुदान?
विभाग द्वारा अब इन बच्चों की जानकारी एकत्र की जा रही है। कुल 175 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ब्लॉक में तैनात हैं। इनका मानदेय कम होने के कारण, सरकार बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के लिए सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से सहयोग प्राप्त करेगी। इसके तहत, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को प्रतिवर्ष 3000 रुपये की राशि मिलेगी, जो उनके खाते में सीधे पहुंच जाएगी।

किसे मिलेगा आरक्षण का लाभ?
विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बच्चों को 50 प्रतिशत आरक्षण, जबकि छात्राओं को 25 प्रतिशत और आर्थिक कठिनाई का सामना कर रहे छात्रों को भी 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसका लाभ पहले इन वर्गों को दिया जाएगा। विभाग इन बच्चों का डेटा एकत्र कर रहा है और इस डेटा के आधार पर अनुदान राशि सीधे कार्यकर्ताओं के खातों में भेजी जाएगी।

डीपीओ का बयान
डीपीओ रबीश्वर राव ने कहा कि शासन की योजना के अनुसार, सूची तैयार की जा रही है और इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here