डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद से विदेशी नेता अमेरिकी प्रशासन को प्रभावित करने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की मां माये मस्क ने पिछले छह महीने में चीन, कजाखस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्राएं की हैं। 76 वर्षीय माये मस्क कई सालों से मॉडलिंग, लेक्चर देने और अपनी किताब के प्रमोशन के लिए विश्व यात्रा करती रही हैं, लेकिन हाल के समय में उनकी मांग विदेशों में बढ़ी है।

माये मस्क एलन मस्क के परिवार से हैं और इलॉन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का करीबी माना जाता है। ट्रम्प के प्रशासन में फौजी खर्च और विदेशी सहायता तय करने में मस्क की अहम भूमिका रही है। माये मस्क ने 2024 के अंत में चार बार चीन यात्रा की, जहां उन्होंने मॉडलिंग या प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए काम किया। इस दौरान उन्होंने मेकअप प्रोडक्ट, जैकेट और मसाज डिवाइस जैसे सात ब्रांड्स का प्रचार किया। इन यात्राओं का सरकारी मीडिया में अच्छा कवरेज भी हुआ है।


