रेलवे प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, 26 गिरफ्तार… कई लोको पायलट और सीनियर अफसर भी शामिल

0
139

(अश्वनी कुमार सिंह) उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 4 मार्च को होने वाली लोको इंस्पेक्टर प्रमोशन परीक्षा के पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने रेलवे के 2 सीनियर अधिकारियों और कई लोको पायलटों को गिरफ्तार किया है।

CBI ने आधी रात को मारा छापा
सीबीआई को जानकारी मिली थी कि लोको इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इस सूचना पर CBI ने रातभर छापेमारी की और कई लोको पायलटों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद, CBI ने सुबह रेलवे मंडल कार्यालय में भी छापा मारा और दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

रेलवे की प्रमोशनल परीक्षा का पेपर लीक
रेलवे में लोको पायलट को लोको इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रमोशनल परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा परीक्षा से पहले ही लीक हो गई थी, जिसे CBI ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस मामले में CBI ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को लखनऊ ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। CBI की टीम ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद इन्हें लखनऊ लेकर चलने के लिए CBI की टीम ने उन्हें अपने साथ ले लिया, जहां आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here