बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट के पीछे देर रात धमाका होने की सूचना मिली है। धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोगों की नींद टूट गई और वे घरों से बाहर निकल आए।

जानकारी के अनुसार 4-5 मार्च की दरमियानी रात बारामूला के ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट के पीछे से धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। धमाके की जोरदार आवाज से आम लोगों में दहशत पैदा हो गई। वहीं इस दौरान किसी के हताहत होने या किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
वहीं तलाशी के दौरान पुलिस पोस्ट की पिछली दीवार के बाहर एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया। इस दौरान संदेह जताया जा रहा है कि उक्त धमाका ग्रेनेड अटैक हो सकता है। वहीं पुलिस को संदेह है कि यह ग्रेनेड हमले का प्रयास था। ग्रेनेड पुलिस पोस्ट ओल्ड टाउन के अंदर गिरा और फट गया, जहां कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ।
वहीं पुलिस टीमों ने सहयोगी एजेंसियों के साथ संपर्क करके तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी है। पूरी जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में और उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है।


