रामबन पुलिस ने राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेते हुए पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत आतंकवादियों के ओवर ग्राउंड वर्कर मंजूर अहमद को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि मंजूर अहमद गूल व इसके आसपास के क्षेत्रों में राष्ट्र और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। मंजूर अहमद लंबे समय से फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। ऐसे में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। स्पेशल टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए मंजूर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।


