बांदीपोरा जिले के ओनागाम गांव में आग लगने की खबर मिली है। इस दौरान एक आवासीय शेड पूरी तरह जलकर खाक हो गया। यह शेड शकील अहमद हजाम पुत्र गुलाम मोहम्मद हजाम निवासी ओनागाम बांदीपोरा का बताया जा रहा है।

जानकारी देते बांदीपोरा फायर स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय निवासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद जल्द ही आग पर काबू पाते हुए इसे आसपास की इमारतों में फैलने से रोक दिया लेकिन वह शैड को नहीं बचा पाए। शेड के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।


