जबलपुर में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गए दो छात्र डूबे, एक का शव बरामद, रेस्क्यू जारी

0
121

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाले गोपाल बाग तालाब में बड़ा हादसा हो गया है। तालाब में नहाने गए चार छात्रों में से दो छात्र डूब गए। एक का शव बरामद हो गया है और अभी रेस्क्यू कार्य चल रहा है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभी एक छात्र नहीं मिला है उसकी तलाश की जा रही है। ओमती थाना अंतर्गत गोपाल बाग का यह मामला है। स्थानीय लोगों का कहना है बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे।

चार छात्र इस तालाब में नहाने गए थे, जिसमें से दो छात्र तो घर लौट गए और दो छात्र तालाब में डूब गए। इस हादसे के बाद घबराकर दो छात्र तालाब से लौट गए थे। तालाब के किनारे घाट पर बच्चों के पैसे और कपड़े भी रखे मिले हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की। दो छात्र पवन कोरी और वैभव कोरी हनुमानताल के रहने है। वैभव कोरी का शव मिल गया है। इस दौरान वैभव कोरी के परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here