शादीशुदा महिला को सहेली से हुआ प्यार, दोनों ने मंदिर में की शादी…पति ने दरवाजा खोला तो देखा दिल दहला देने वाला दृश्य

0
63

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शादीशुदा महिला को अपनी सहेली से प्यार हो गया और दोनों ने चुपके से मंदिर में शादी कर ली। जब पति को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने विरोध किया, लेकिन पत्नी ने साफ जवाब देते हुए कहा कि, “तुम दूसरी शादी कर लो, मैं अपनी सहेली के साथ रहूंगी।” बीते गुरुवार की शाम पति को घर में पत्नी की लाश मिली। इसके बाद पति ने पत्नी की सहेली के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

जानिए, क्या था पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बंजरिया गांव निवासी राजकुमार सिंह की शादी 9 साल पहले स्वाति से हुई थी। राजकुमार खेती किसानी का काम करता था, जबकि स्वाति घर पर सिलाई का काम करती थी। करीब डेढ़ साल पहले, एक लड़की सिलाई सीखने स्वाति के पास आने लगी, और जल्द ही दोनों के बीच दोस्ती बढ़कर प्यार में बदल गई। दोनों साथ में रील बनाती थीं और अक्सर घूमने भी जाती थीं। राजकुमार की बेटी भी उस लड़की को बुआ कहकर बुलाती थी।

स्वाति ने सिलाई और घर के काम करना छोड़ दिए
बताया जा रहा है कि स्वाति अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने सिलाई करना और घर के काम छोड़ दिए। अब वह हर हाल में अपनी सहेली के साथ ही रहना चाहती थी। जब राजकुमार ने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की और उसे समझाने की कोशिश की, तो स्वाति ने साफ तौर पर कह दिया कि वह अपनी सहेली को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद राजकुमार ने सहेली के घर भी जाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उसे धमकाया गया।

घर में मिला पत्नी का शव
गुरुवार शाम जब राजकुमार खेत से काम करके घर लौटा, तो उसने अपनी बेटी को बाहर खेलते हुए देखा। स्वाति को घर में खोजते हुए वह अंदर गया और सिलाई के कमरे का दरवाजा खोला। वहां उसे अपनी पत्नी स्वाति का शव पड़ा हुआ मिला। राजकुमार का कहना है कि पत्नी का बदलता हुआ व्यवहार उसे बहुत परेशान कर रहा था। स्वाति ने उसे दूसरी शादी करने के लिए भी कह दिया था और वह अपनी बच्ची की जिम्मेदारी भी नहीं लेना चाहती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here