उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की के साथ दो महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप का मामला सामने आया था। इस मामले में अब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। वहीं, आज पीड़िता के परिवार से मंत्री असीम अरुण मिलने पहुंचेंगे। वह सुबह भगतपुर पहुंचेंगे और पीड़ित के परिवार से मिलेंगे।

जानिए पूरा मामला
यह पूरी घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना इलाके की है। यहां की निवासी एक 14 वर्षीय दलित नाबालिग को दूसरे समुदाय के युवक कार में अगवा कर ले गए। आरोप है कि उन्होंने किशोरी को दो महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ लगातार गैंग रेप किया। यह भी आरोप है कि उन युवकों ने गैंग रेप के साथ-साथ किशोरी से तरह-तरह की यातनाएं की है। उन्होंने हाथ पर लिखे हुए ओम को तेजाब से जला दिया और उसे जबरन मांस भी खिलाया।
पीड़िता की चाची ने दर्ज कराया मामला
इस वारदात की जानकारी देते हुए पीड़िता की चाची ने मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने तीन मार्च को इलाके के दौलपुरी बमनिया निवासी सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ के खिलाफ अपहरण, गैंग रेप, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। चाची की तहरीर के मुताबिक 14 वर्षीय पीड़िता दो जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने के लिए टेलर के पास बाजार जा रही थी। रास्ते में कार सवार आरोपी मिल गए और उन्होंने पीड़िता को जबरन कार में खींच लिया। जिसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसे अपने साथ ले गए। दो महीने तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहे। उन्होंने बताया कि पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को सारी बात बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सलमान समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।


