दर्दनाक हादसा… लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई, करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर मौत

0
95

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में जरवल रोड इलाके में एक मकान की रंगाई-पुताई कर रहे दो श्रमिकों की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोंडा जिले के निवासी मोहम्मद अहमद (35) तथा अफजाल (40) जिले के हरचंदा गांव में सज्जन नामक व्यक्ति के मकान में कुछ दिनों से रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे।

उसने बताया कि शनिवार अपराह्न दोनों लोहे की सीढ़ी छत पर ले जा रहे थे, तभी सीढ़ी घर के नजदीक से गुजर रही बिजली के तार से छू गई। पुलिस ने बताया कि करंट लगने से अहमद और अफजाल की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना जरवल रोड के प्रभारी निरीक्षक रमेश रावत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here