चैंपियंस ट्रॉफी में जीत पर PM मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई, जानें किसने क्या कहा

0
242

भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने कीवियों से 25 साल पुराना हिसाब बराबर किया। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्‍न शुरू हो गया। क्रिक्रेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए और जमकर जश्‍न मनाया। वहीं टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, “एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।”
अमित शाह ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here