पेंसिल्वेनिया के पार्किंग एरिया में गिरा विमान, जमीन से टकराकर आग का गोला बना प्लेन

0
103

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। एक छोटा विमान पार्किंग एरिया में गिर गया और जमीन से टकराने के बाद क्रैश हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में धमाका हो गया और आग लग गई। आग की तेज लपटों ने आसपास के पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

लोगों में मचा हड़कंप

विमान गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहां काले धुएं का बड़ा गुबार उठता देख लोगों के होश उड़ गए। कुछ लोगों को धुएं के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई।

विमान में परिवार के 5 लोग सवार थे

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। जांच में पता चला कि विमान में एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वे जिंदा हैं या नहीं लेकिन उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here