पंजाब सरकार का Drugs on War जारी, आज इन जिलों में Action की तैयारी

0
57

पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है। पंजाब सरकार का ‘युद्ध नशा के विरुद्ध’ अभियान जारी है। इसके तहत ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग मनी के साथ अवैध रूप से बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके तहत आज भी नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज पंजाब पुलिस द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से सुनाम और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पंजाब सरकार का बुलडोजर नशा तस्करों द्वारा इस काले कारोबार से अर्जित धन से बनाई गई संपत्तियों पर चल सकता है। पंजाब सरकार ने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वे या तो अवैध नशा व्यापार छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें।

बरनाला में गिराया गया अवैध ढांचा
बता दें कि सोमवार को नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला ने बरनाला पुलिस के सहयोग से आज बस स्टैंड के पीछे स्थित एक अवैध रूप से निर्मित ढांचे को गिराया। यह मकान एक माँ-बेटी द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था, जिनकी पहचान काली कौर और उसकी बेटी सरबो के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। बरनाला के वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार काली कौर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं, जबकि उसकी बेटी सरबो के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here